प्रमुख सड़कों के निर्माण प्रस्तावों का स्मरण कराया
कोरबा। कोरबा लोकसभा की सांसद ने गुरूवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने स्मरण दिलाते हुए कोरबा संसदीय क्षेत्र के लिए आवश्यक प्रमुख सड़कों के निर्माण स्वीकृति संबंधी पूर्व में दिए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक और वन संपदा के साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते क्षेत्रीय विकास में प्रमुख सड़कों के निर्माण के बाद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों की उत्तरोत्तर प्रगति और विकास में कैसे सहायक साबित हो सकती है जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रतिपादित करते हुए विस्तार से चर्चा की। साथ ही पूर्व में दिए गए प्रस्तावों के लिए स्मरण पत्र प्रस्तुत करते हुए प्रस्तावित प्रमुख मार्गों के लिए मानचित्र भी प्रस्तुत किया। सांसद महंत के प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि पूरी कार्य योजना की रूपरेखा पर तकनीकी टीम से चर्चा उपरांत सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी। महत्वपूर्ण प्रस्ताव में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर 53.300 किलोमीटर बिन्दु से 92.600 (पीकेजी मार्क 2) किलोमीटर बिन्दु चैतुरगढ़ पहाड़ तक पतरापाली-कटघोरा मार्ग को बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है, क्योंकि इसके मध्य ऐतिहासिक धरोहर देवी महिषासुर मर्दिनी का प्राचीनतम मंदिर स्थित है। इसी प्रकार से राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी चांपा-उरगा 0 किलोमीटर से 38.200 किलोमीटर (पीकेजी मार्क 1) 4 लेन निर्माणाधीन सड़क मार्ग के मध्य ऐतिहासिक धरोहर मां मड़वारानी पहाड़ तक सड़क निर्माण की आवश्यकता है। बिलासपुर से पतरापाली व्हाया पाली-कटघोरा सड़क निर्माण के शेष कार्य को पूरा कराने सहित देश के 44 इकोनॉमिक कॉरिडोर में शामिल रायपुर से धनबाद ग्रीन कॉरिडोर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु सासंद द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।