कोरबा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने वार्ड 16 अंतर्गत दर्री रोड कोहड़िया में बस स्टॉप निर्माण कार्य लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री ने की। वार्ड 16 में एल्डरमेन मद से 6 लाख रूपए की लागत से बस स्टॉप का निर्माण हुआ है। महापौर राजकिशोर प्रसाद के विशिष्ट आतिथ्य एवं वार्ड 16 के एल्डरमेन सनंद दास दीवान की उपस्थिति में लोकार्पण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। कोहड़िया क्षेत्र में बस स्टॉप निर्माण होने से नागरिकों को आने जाने के लिए बस स्टॉपेज की सुविधा मिलेगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा एवं सड़क संबंधित विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। जिले में सड़कों की हालत भी लगातार सुधर रही है। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सपना चैहान, संतोष राठौर, उषा तिवारी, नरेंद्र देवांगन, रूपा मिश्रा, पुराण दास महंत, रामगोपाल यादव, बच्चु लाल मखवानी, गीता गभेल, सुरति कुलदीप, सुरेश रोहरा, सुरेश सहगल, हरिश परसाई, कुसुम द्विवेदी, प्रशांत सिंह, सीमा उपाध्याय, संतोषी यादव, लक्ष्मी महंत, युनुस दनियालपुरी, पुष्पा यादव, शारदा राठौर, नचिकेत गुप्ता, उदय सिंह, विजय सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *