कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष की अगुवाई में संघ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को संघ की ओर से पत्र लिखकर अपनी 5 मांगों पर ध्यानाकर्षण कराया है। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने राजस्व मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि तहसीलदारों की कार्य की प्रकृति जिम्मेदार आदि के दृष्टिगत वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में सुधार करते हुए सम्मानजनक व अन्य समकक्ष अधिकारियों के समान सातवें वेतनमान आयोग के लेवल 12 या समकक्ष गणना अनुसार वेतन प्रदाय किया जाए। इसके अलावा संघ के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में व्याप्त संसाधनों की कमी को दूर करने हेतु भौतिक व मानव संसाधन की मांग, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित का दर्जा, पदोन्नति में टाइम स्केल अनुसार लाभ दिए जाने सहित शासकीय आवास व वाहन की उपलब्धता हेतु मांग की गई है।