प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए संतोष सिंह
कोरबा। बिलासपुर जिले के लिए स्थानांतरित किए गए कोरबा एसपी संतोष सिंह ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि संचार क्रांति के दौर में भी अखबार की अपनी विश्वसनीयता कायम है, जो काबिले तारीफ है। कोरबा की मीडिया भी इस विश्वसनीयता को कायम रखते हुए काम कर रही है। अवैध नशा के विरुद्ध निजात अभियान का सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को हुआ। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, ऐसी अपेक्षा है।
प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एसपी संतोष सिंह अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने कोरबा जिला को चैलेंज के रूप में लिया था। दूसरे बड़े जिलों में भी वे पदस्थ रहे लेकिन कोरबा क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है। जिले में उन्हें भरपूर सहयोग मिला है, खासकर पत्रकारों ने भी उन्हें हर मोर्चे पर सहयोग किया है। निजात अभियान पर कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब दूरस्थ ग्रामीण अंचल में लोग इस अभियान से जुड़ कर सफल बनाए। निजात अभियान से सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को मिला है, साथ ही ड्रंकन ड्राइव करने वालों पर भी लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि उनके कुछ कार्य जरूर छूट गए हैं, जब भी मौका मिलेगा उन्हें पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा व प्रेस क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे। प्रेस क्लब की ओर से एसपी का अभिनंदन किया गया एवं स्मृति चिह्न व शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।