कोरबा। 74वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ वेदांता में मनाया। समारोह की शुरूआत बालको के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया। राष्ट्रगान ने कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाया। श्री शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा भारत बनाएं जो सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक प्रगति में पूरी दुनिया के लिए मिसाल हो। गुणवत्ता के मामले में पूरे विश्व में बालको के उत्पादों की सराहना किया जा रहा है। वर्ष 2025 तक देश में एल्यूमिनियम की मांग आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में यह बड़ा अवसर है कि बाजार की मांग पूरा करने के लिए खुद को तैयार कर लें। समारोह में क्षेत्र संचालित सेंट्रल बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्कूलों के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए। कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 10 हजार रुपए नगद तथा कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालको अधिकारी, कर्मचारी और व्यवसाय के साझेदार मौजूद थे।