कोरबा। राज्य स्तरीय सामाजिक (महंत) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सद्गुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति, कोरबा के द्वारा भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के सौजन्य से किया जा रहा है। 29 जनवरी से 2 फरवरी तक महंत कप जीतने के लिए ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में मानिकपुरी महंत समाज के क्रिकेट खिलाड़ी मशक्कत करेंगे।
29 जनवरी रविवार को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले भव्य शोभायात्रा ओपन थियेटर खेल मैदान से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस घंटाघर पहुंच कर संपन्न हुई। सद्गुरु कबीर के आदमकद छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना पश्चात शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। करमा नर्तक दल के साथ-साथ महिला करमा नर्तक दल इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम सहित समाज के पदाधिकारी, महिलाएं, युवा और आयोजन समिति से जुड़े लोग सफेद ध्वज उठाए सद्गुरु कबीर के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा का समापन पश्चात शाम को स्पर्धा का शुभारंभ ओपन थियेटर मैदान में हुआ। 
0 प्रतिदिन 4 मैच, प्रथम पुरस्कार 51 हजार 
क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम दीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में कोरबा जिला सहित जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, सूरजपुर, मुंगेली, अंबिकापुर, बलौदाबाजार, भाठापारा, रायपुर, कवर्धा जिले की टीम शामिल हो रही हैं। डे-नाईट प्रतियोगिता में प्रतिदिन 4 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए निर्धारित है। आकर्षक पुरस्कार भी विशिष्ट प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं। प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण भी किए जाने की व्यवस्था की गई है। स्पर्धा के आयोजक ने नगर व जिले के क्रिकेट प्रेमियों सहित मानिकपुरी पनिका महंत समाज के लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *