कोरबा। जिले के दीपका और बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदातों को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया। एसईसीएल कर्मी के सूने घर से चोर जेवरात ले गए तो वहीं खुले स्थान में बिजली के टॉवर लाईन से विद्युत तार एवं उपकरणों की चोरी को एक सप्ताह में दो बार अंजाम दिया गया। पहली चोरी का पता चलने पर संबंधित लोग खुद ही खोजबीन करते रहे और मौका पाकर चोर दूसरी चोट भी दे गए।
जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत एसईसीएल की शक्तिनगर आवासीय कालोनी क्र. बी-180 का निवासी विजय कुमार पिता स्व. डीएन मिश्रा 55 वर्ष गेवरा परियोजना में इंजीनियर है। उसकी पत्नी पारिवारिक कार्य से 23 जनवरी से बैंगलोर गई है। विजय कुमार 27 जनवरी को रात 10 बजे घर पर ताला लगाकर ड्यूटी चला गया और आज सुबह 7 बजे घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया। भीतर जाने पर दोनों बेड रूम और पूजा के कमरे में सामान अस्त-व्यस्त मिला व आलमारी के सामान भी बिखरे थे। चोरों ने तीन आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरातों के बारे में विजय कुमार को जानकारी नहीं दे सके बल्कि पत्नी के आने पर ही कुछ बता पाने की जानकारी पुलिस को दी है। धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
0 बंद विद्युत लाईन चालू होने से पहले चोरों के निशाने पर
चोरी की दूसरी वारदात बालको थाना क्षेत्र की है। यहां 400 केवी लाईन बजरंग चौक, एश डैम, हवाई पट्टी, सोनपुरी, शिवनगर, सुमेधा होते हुए कुमगरी तक गई है। वर्ष 2016 से अब तक यह लाईन बंद थी जिसे पुन: स्टार्ट होना है। ट्रांस पावर एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा सुपरवाईजर रामचन्द्र कुमार को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वह बालको प्लांट से टावर नंबर 6 से 51 तक पेट्रोलिंग करता है। 15 जनवरी को पेट्रोंलिंग में लाईन ठीक मिली। 19 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे निरीक्षण में पाया कि ग्राम सोनपुरी प्राथमिक शाला के पीछे का टावर नंबर 19-20-21 का दो विद्युत तार तथा एक तरफ का एक विद्युत तार चोरी हो गया। इसकी जानकारी प्रभारी अधिकारी मोगली भार्गव एवं अजय चन्द्रा को दिया गया। 25 जनवरी को रात्रि पेट्रोलिंग कर वापस आते वक्त सुबह करीब 6 बजे उसी टॉवर से दो विद्युत तार को भी चोरी होना पाया। एक खम्भा से दूसरे खम्भा की दूरी लगभग 250 मीटर है जिसमें एल्युमिनियम का 36एमएम का तार लगा था। उसी में लगा हुआ एस्सेसिरिज (एसआरआई, एन्सूलेटर, करौना रिंग, डेम्परबार) आदि कुल कीमती 95 हजार रूपये को गैस कटर से काटकर चोरी किया गया। रामचन्द्र के मुताबिक विभागीय जांच के कारण रिपोर्ट में देरी हुई। 27 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराया गया जिस पर धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।