कोरबा। गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर में अध्ययनरत एमपी एड की छात्रा स्नेहा बंजारे ने रजत मैडल प्राप्त किया है। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर की वे पहली छात्रा बन गई है जिसने कराटे में जीजीयू के लिए पदक हासिल कर इतिहास रचा है। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराते प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक बिलासपुर के स्व. बीआर यादव इंडोर स्टेडियम बहतराई में संपन्न हुआ। 148 से अधिक यूनिवर्सिटी के 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कोरबा की स्नेहा बंजारे ने 9 राउंड जीतकर रजत पदक प्राप्त किया एवं खेलो इंडिया-2023 में चयन हुआ है जो कि फ़रवरी में आयोजित होगा। ज्ञात हो कि खेलो इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीट अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित होते हैं। राजस्व मंत्री ने स्नेहा बंजारे को इस विशेष उपलब्धि पर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच अविनाश बंजारे ने बताया कि इससे पूर्व भी स्नेहा बंजारे वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं।