कोरबा -राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरानी बस्ती कोरबा स्थित मुस्लिम जमात खाना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने झंडारोहण किया। इससे पहले भारत माता, महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हाजी अखलाक ने कहा कि 26 जनवरी सन्न 1950 को हमारे आजाद भारत का संविधान लागू हुआ। डॉ. अम्बेडकर की अगुवाई में जो संविधान बना और लागू किया गया, उसके रास्ते चलकर देश तरक्की कर रहा है। संविधान ने भारत के हर नागरिक को समानता, शिक्षा, कानूनी सहित तमाम अधिकार दिए हैं। हम सबको अपने संविधान का पूरा आदर, सम्मान करना चाहिए। जाति-पाति, ऊँच-नीच, धर्म-भाषा का भेदभाव न कर देश की एकता बनाए रखते हुए तरक्की में योगदान हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी, मुस्लिम जमात खाना के सदर ऐहसान खान, सैय्यद अशफाक अली, बाबा खान,विमल थवाईत, विमल थवाईत, जाहिद अली,हासिम भाई ,अख्तर सिद्दीकी, मुन्ना भाई आदि उपस्थित थे।