कोरबा। यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सिटी डेंटल केयर एण्ड इम्प्लांट सेंटर के सौजन्य से 5 जनवरी को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय प्रांगण में फ्री डेंटल अवर्नेस प्रोग्राम एवं डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर डॉ. आबिद ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य उसके दांत के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है लेकिन आज के व्यस्ततम दिनचर्या में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते हैं और उस पर भी अपने दांतों की उपेक्षा करते हैं। उन्होंने नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रश करने की बात कही। दांतों को सुरक्षित रखना है तो रात को ब्रश करके ही सोना है के लक्ष्य के साथ विभिन्न स्थानों पर दांतों के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कन्या महाविद्यालय में बीडीएमएस डॉ. मीनू, डॉ. सुहेल, डॉ. चंद्रकला, डॉ. स्वागता, डॉ. सुब्रता, स्टॉफ मैनेजर चेतन और रीतू के दल ने लगभग 300 छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दांतों का परीक्षण किया। शिविर के संचालन में प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास सोसायटी प्रभारी प्रकाश साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेजी कुजूर, स्वयंसेवक कु. रोशनी गेंदले, आरती परिहार, जान्हवी, काजल सिंह, श्वेता फुटेश्वर, मंजू, शशि, प्रियंका, कुसुम का योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *