कोरबा। गांजा की तस्करी और इसे खपाने के लिए कोरबा को सुरक्षित जगह मानने वाले गांजा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एक सूचना पर घेराबंदी करते हुए 3 लोगों को दबोचा गया जो महंगी कार में गांजा भरकर कोरबा में बेचने के लिए ला रहे थे।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को सूचना मिली थी कि करतला की ओर से भैंसमा-उरगा होते हुए कोरबा की ओर गांजा तस्कर बड़े पैमाने पर गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना उपरांत इन्हें घेरने के लिए उरगा पुलिस व सायबर की टीम ने योजना पर काम किया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए झारखंड पासिंग की मेहरुन रंग की कार को पकड़ने के लिए भैंसमा मार्ग में घेराबंदी की। इस बीच सूचना मिली कि उक्त कार उरगा रेलवे फाटक के बंद होने के कारण रास्ते में खड़ी है। टीम तत्काल भैंसमा से रवाना होकर उरगा रेलवे फाटक पहुंची और घेराबंदी कर इंडिगो कार क्रमांक जेएच-15 एच 3032 की तलाशी ली। कार के पीछे डिक्की में खाकी रंग के छोटे-बड़े 31 लिफाफे मिले जिनमें गांजा रखा गया था। कार सहित इसमें सवार 3 लोगों और गांजा को उरगा थाना लाया गया। निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि कार से कुल 21 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 2 लाख 12 हजार रुपए आंकी गई है।
0 आरोपी जेल दाखिल कराया गया
गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपी पतित महतो पिता बजेर महतो 24 वर्ष निवासी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल, धुपन कुमार पिता अनारस कुमार राय यादव 23 वर्ष निवासी बस्ती जलाल छपरा व संदीप बाघ पिता केशव बाघ 25 वर्ष निवासी लेन्द्रमाल उड़ीसा को गिरफ्तार कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपी जेल दाखिल करा दिए गए हैं।
0 इनकी रही अहम भूमिका
गांजा तस्करों को पकड़ने में निरीक्षक सनत सोनवानी, मनीष नागर, एसआई आनंद साहू, एएसआई रामकुमार उईके, बलीराम निराला, अजय सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक बसंत भैंना, घनश्याम कंवर, विकास कोसले, विपिन बिहारी नायक, विरेन्द्र पटेल, योगेश राजपूत, सुशील यादव, विष्णु पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।