कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने वीसीए की आड़ में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध कर कहा है कि इस बढ़ोत्तरी को मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1.24 रूपये प्रति यूनिट की वृद्धि हो चुकी है। इससे आम जनता की स्थिति और बदतर होगी। बिजली दरों में इस वृद्धि से महंगाई भी तेजी से बढ़ेगी।
छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सचिव प्रशांत झा ने कहा कि बिजली सुधारों के नाम पर एक ओर आम जनता के लिए क्रॉस सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है और दूसरी ओर बिजली कंपनियों के भ्रष्टाचार और नाकामियों का बोझ आम जनता पर डाला जा रहा है। सरकारी विभागों और निजी उद्योगों पर हजारों करोड़ रुपयों का बिजली बिल बकाया है, इसको वसूलने की बजाय कोयले की बढ़ती कीमतों के नाम पर आम जनता पर बोझ डाला गया है। कुल मिलाकर, इस वित्तीय वर्ष में ही अभी तक बिजली दरों में 34 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। वीसीए के नाम पर बिजली दरों में इन बढ़ोत्तरियों से विद्युत नियामक आयोग की सार्थकता और प्रासंगिकता ही खत्म हो चुकी है। किसान सभा ने राज्य सरकार से अपील की है कि आम जनता के हित में इस वृद्धि को फौरन वापस लें।
समाचार क्र.  – फोटो- 31 केआर-11
मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल-2022 बने तन्मय टंडन
कोरबा, 31 दिसंबर (देशबन्धु)। सीएलएम इंटरनेशनल मॉडलिंग एकेडमी के द्वारा मिस्टर, मिसेज, मिस एवं किड्स इंटरनेशनल फैशन वीक-2022 का आयोजन किया गया। 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। कुसमुंडा के आदर्श नगर कालोनी निवासी तन्मय टंडन को मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल-2022 का अवार्ड मिला।
25 दिसंबर को ग्रूमिंग सेशन,  सेलिब्रेशन राउंड, एवं ग्रैण्ड फाइनल वेद आर्केड अहमदाबाद में हुआ।  तन्मय टंडन इससे पहले कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टाइल आईकॉन-2022 में मिस्टर विथ बेस्ट स्माइल आईकॉन एवं मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2022 बन चुके हैं। तन्मय टंडन के पिता विरेंद्र कुमार टंडन एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में सीनियर ओवरमेन एवं सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष हैं। माता उषा टंडन मिसेज छत्तीसगढ़ स्टाईल आईकॉन-2022 प्रथम रनर अप रह चुकी हंै। 
तन्मय का गेवरा बस्ती चौक, गायत्री मंदिर चौक, आदर्श नगर कालोनी में जीपी जाटवर, कुमुद जाटवर, संतोष राठौर, नागेंद्र मिरी, आशीष कुमार भार्गव, महेंद्र लहरे, विकास कुमार, विक्की अहिरवार, पूजा भार्गव, अविका,एल पी टंडन, रामलाल जांगड़े, नरेंद्र अनंत, राजेश मिलन,अभिषेक आदिले, दशरथ जांगड़े, बाबा, रूपेश, बिल्लू,अनीता टंडन, उषा जांगड़े, लीला निराला, विनय टंडन, सत्यम जांगड़े, अंशू महंत, ऋतु श्रीवास, प्रवीण श्रीवास, रुद्रांश श्रीवास, रामकुमार बंजारे, पुष्पा बंजारे, डॉ. प्रतीक्षा, शुभम बंजारे, दलगंजन सिंह, गायत्री महिलांगे, गंगा जोशी, अनुष्का सिंह, राजवीर सिंह, ऋषिकेश, अंश, विवेक, निहाल आदि ने स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *