कोरबा। एसईसीएल की दीपका एवं गेवरा खदान में रोजाना हैवी ब्लास्टिंग होने के चलते क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। शनिवार को भी ऐसी घटना सामने आई जिसमें एक परिवार बाल-बाल बचा। दीपका परियोजना खुली खदान में शुक्रवार को दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिससे हरदी बाजार निवासी जगदीश अग्रवाल के मकान के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा। यह घटना बेडरूम वाले कमरे में हुई आर संयोगवश जब छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा, उस वक्त वहां कोई नहीं था और इस तरह एक बड़ी अनहोनी टल गई। प्लास्टर गिरने से लगा फॉल सिलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत दीपका प्रबंधक और हरदीबाजार पुलिस चौकी में की जाएगी। हैवी ब्लास्टिंग तत्काल रोकने और हुए नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है। यह भी मांग की जा रही है कि खदान से प्रभावित हो रहे हरदीबाजार क्षेत्र को शीघ्र अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जाए ताकि कहीं और आशियाना ढूंढ़ा जा सके।
बता दें कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण पहले भी समस्याएं आती रही है। क्षेत्र में निर्मित मकानों में दरारें आने के साथ ही दीवाल गिरने की घटनाएं भी हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर इस ओर एसईसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है लेकिन गंभीरता नहीं दिखाए जाने से समस्या का समाधान लंबित है।