कोरबा। एक सड़क हादसे में बीटगार्ड का मौत से सीधा सामना हुआ और वह संयोगवश सड़क के किनारे गिरा और मौत उसे छूकर निकल गई। हालांकि हादसे में उसकी बाइक ट्रक के पहिए में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गई और आग लग गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा कटघोरा थानांतर्गत वार्ड-8 मोहलाईन भांठा के निवासी एवं वन विभाग के अंतर्गत ईरफ बीट में पदस्थ गार्ड बलवान सिंह के साथ 27 दिसंबर को हुआ। शाम करीब 7 बजे बलवान अपनी मोटरसायकल क्र. सीजी-12 बीडी 2156 पर सवार होकर ड्यूटी से घर लौट रहा था। ग्राम रजकम्मा हाईस्कूल के सामने कटघोरा से चैतमा की ओर जा रही हाईवा क्रमांक सीजी-12 बीएच 8847 के चालक ने मोटरसायकल को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते हुए बलवान सिंह सड़क के किनारे गिर पड़ा और जबड़ा सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। दूसरी ओर हाईवा के नीचे आकर चक्कों के बीच फंसी मोटरसायकल करीब 50 मीटर घिसटते हुए चली गई और मोटरसायकल में आग लग गई। इस घटना को जिसने भी देखा, उसका दिल दहल उठा और भगवान का शुक्र मनाते रहे कि बलवान सिंह बाल-बाल बच गया। बलवान की रिपोर्ट पर हाईवा चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।