कोरबा। धान उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी से संबंधित पिछले वर्ष का इंसेटिव राशि आज तक संबंधित समितियों को प्रदाय नहीं किया जा सका है। प्रोत्साहन की राशि भुगतान करने के लिए कई बार पत्र व्यवहार किया गया लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए। इस संबंध में सहकारी समिति कर्मचारी संघ, जिला कोरबा के द्वारा जिला विपणन अधिकारी को पत्र सौंपकर खरीफ वर्ष 2021-22 का इंसेंटिव राशि समितियों को प्रदाय करने का आग्रह किया गया है। संघ के सचिव तुलेश्वर कौशिक ने बताया कि राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जिन समिति/उपार्जन केंद्र में सूखत होता है, उसे 5 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिले में शून्य सूखत एवं किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाए जाने तथा संपूर्ण 55 उपार्जन केंद्रों का लेखा मिलान पूर्ण होने के बाद भी विगत 1 वर्ष से प्रोत्साहन राशि जारी नहीं की गई है। विपणन अधिकारी सहित कलेक्टर खाद्य शाखा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से आग्रह किया गया है कि खरीफ वर्ष 2021-22 में खरीदे गए धान की मात्रा के अनुरूप 85 लाख 12 हजार 570 रुपए की प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *