कोरबा। विद्युत संयंत्रों से निकलने वाली राख को डंप करने में लगे 5 हाईवा को वन विभाग द्वारा जप्त किया गया है जो जंगल में राखड़ डंप कर रहे थे। संबंधित संयंत्र प्रबंधन के द्वारा फ्लाई एश को मौके से हटाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग का ठेका दिया गया है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग फ्लाई एश को जंगल में भी फेंक रहे हैं। ऐसी एक सूचना पर वन वन मंडलाधिकारी अरविन्द पीएम के निर्देश पर वन अमले ने कार्रवाई करते हुए 5 हाईवा वाहन को जप्त किया है। डीएफओ ने कहा है कि जंगल में राख फेंकने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।