रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कोरबा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव अंतर्गत तीन सरपंच और 12 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा द्वारा पंचायत उप चुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है।
विकासखण्ड कोरबा के अंतर्गत होने वाले उप चुनाव के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत कोरबा सुश्री रूचि शार्दुल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार कोरबा मुकेश देवांगन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के लिए तहसीलदार राहुल पाण्डेय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम मिर्झा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड पाली के लिए तहसीलदार सुश्री तारा सिदार को रजिस्ट्रीकरण और सीईओ जनपद भूपेंद्र सोनवानी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव बनर्जी ने बताया कि तीन सरपंच पदों के लिए होने वाले उपचुनाव में विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत तालापारा और विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत चोटिया और परला शामिल हैं।