0 दो दिवसीय जिला स्तरीय महोत्सव का हुआ समापन 


कोरबा। कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जिले के सभी विकासखंड से 1856 युवा कलाकार एवं खिलाड़ी शामिल हुए। महोत्सव के दूसरे दिन 783 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद नकहा कि युवा महोत्सव से जिले के युवाओं को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। इससे युवा प्रोत्साहित हैं। खेल अधिकारी दिनु पटेल एवं राम कृपाल साहू ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक, शास्त्रीय वादन-सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन,कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, वीणा वादन एवं तत्कालिक भाषण के साथ अन्य विधाएं सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा,फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़/चाल,रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी, खोखो, स्थानीय लोककला, पेंटिंग, हेंडीक्राफ्ट तथा भित्तिचित्र आदि 38 विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इस अवसर पर सभापति श्याम सुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, श्रीमती सपना चौहान, सुरेंद्र जायसवाल, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, हृदय शंकर, बच्चू मखवानी तथा जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, कलाकार युवाओं के साथ-साथ कला एवं खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *