कोरबा। निजात अभियान के तहत ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल बाँकीमोंगरा में विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरुक किया गया। स्कूल के कुछ विद्यार्थियों द्वारा शिकायत किया गया कि उनके परिजन नशे का उपयोग करते हैं, जिन्हें तलब कर थाना बाकीमोंगरा उपस्थित होने कहा गया। उन्हें नशे से होने वाले होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने व बुराईयों से बचने की सलाह दी गई व नशा से दूर रहने का संकल्प लिया गया। इसी तरह शासकीय हाई स्कूल सरभोंका के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति ऐप, साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, के बारे में जानकारी दी गई। नाबालिक बच्चों को गाड़ी न चलाने देने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।