भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के नंदिनी रोड से शराब भट्टी हटाने आंदोलनकारी रोज नए नए तरीकों से आंदोलन कर रहे हैं। शासन प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं। शराब भट्टी हटाओं आंदोलन के 59वें दिन आंदोलनकारियों ने सत्ता पक्ष के नेताओं का मुखौटा लगाकर आंदोलन किया। शराब भट्टी के पास मंत्रियों व विधायक का मुखौटा लगाकर चखना बेचा।
नंदिनी रोड स्थित शराब भट्टी हटाने के लिए भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में बीते 59 दिनों से आसपास के लोग आंदोलन कर रहे हैं। शराब भट्टी के बगल में ही पंडाल लगाकर धरना दिया जा रहा है। आंदोलनकारियों का आरोप है कि इस शराब दुकान की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है। व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। शराब भट्टी हटाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है।
कारवाई के बाद अवैध अहाते हुए बंद, एक ही रात में 105 लोगों पर हुई कार्रवाई
इधर, दारू भट्ठी के आसपास संचालित अवैध अहातों व चखना सेंटरों पर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। बिना अनुमति के संचालित इन अहातों पर रोजाना लाखों रुपये का कारोबार किया जा रहा था। सप्ताह भर में पुलिस ने सिर्फ एक एक चखना सेंटरों पर कार्रवाई की।