कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) पाली :- राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है इस बार कई चेहरे राजनीति के जरिए समाज सेवा करने के लिए नामांकन फॉर्म दाखिल किए है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसकी जड़ें गांव में बसती है. अभी राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं. इस चुनाव में लोग सरपंच पंच जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य चुनेंगे कोरबा जिले के जनपद पंचायत पाली से जनपद सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 20 से इस बार अंजु कन्हैया डिक्सेना ने नामांकन दाखिल किया है. इस क्षेत्र में 4 ग्राम पंचायत आते हैं। मुनगाडीह, केराझरिया,बुढ़बुढ़,और तालापार ग्राम पंचायत शामिल हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है, कि पहले जो जनपद सदस्य थे उन्होंने इस क्षेत्र के विकास में विशेष रूचि नहीं दिखाई है. जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है और इस बार ग्रामीणों के समर्थन मिलने पर अंजुकन्हैया डिक्सेना जनपद सदस्य के लिए मैदान में उतर रहे हैं. उन्हें सभी वर्गों से भरपूर समर्थन मिल रहा है