कोरबा (डेक्स) कटघोरा :- कोरबा प्रदेश में कई जिलों की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है जिन पर चलना मानो अपनी जान जोखिम में डालना है। वही कोरबा जिले में भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले की उदासीन रवय्ये के चलते कोरबा जिले के लोग खासे परेशान है यहाँ सड़कों के नाम पर जान लेवा गढ्ढे राहगीरों के लिए आफत का सबब बन रहे है।जिले की सड़कों की खस्ता हाल का ही नतीजा है कि रविवार कि रात छुरी समीप वंदना पवार प्लांट के पास कोरबा से कटघोरा बिलासपुर मार्ग में तीन ट्रक के पहिया फंस जाने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
कोरबा से कटघोरा तथा कोरबा जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्री बस एवं स्कूली बच्चों को अपने स्थान पर जाने के लिए घण्टो इन्तेजार करना पड़ा। इस मार्ग में भी भारी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। लेकिन भारी वाहन अब भी इस सड़क से बेधड़क आना-जाना कर रहे हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
लेकिन अभी तक इतने महीनों से प्रशासन इस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है…