(डेक्स) कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ कोरबा जिले के कटघोरा के महेशपुर में लगातार हो रही बारिश ने जमकर तांडव मचाया है। जिससे यहां रहने वाले गरीब परिवार जो कच्चे मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से मिट्टी की बनी दीवार व खपरैल के मकान पूरी तरह धराशाई हो गए हैं । अब इनके सामने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रहने की समस्या विकराल रूप में सामने आ गई है। आप अपने स्क्रीन पर साफ़ देख सकते हैं कि यह महिला अनसुइया बाई, जिसका मकान बारिश की भेंट चढ़ गया है इसकी आंखें अब अपने आशियाने की तलाश कर रही है। इस विपत्ति की घड़ी में ना तो यहां कोई शासन प्रशासन के नुमाइंदे इनकी सुध लेने अब तक पहुंचा है ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं, पहुंचे हैं तो सिर्फ यहां के वार्ड पार्षद जो तत्कालीन सुविधा मुहैया कराते हुए वार्ड में बने समुदायिक भवन में इन्हें शिफ्ट किया है।
इन पीड़ित परिवारों को सरकारी सुविधा मुहैया अभी तक नहीं हो पाया है।यहां वैसे तो 50 से 60 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हैं। लेकिन अभी तक आवास योजना का लाभ दो चार को छोड़कर किसी को नहीं मिला है, नतीजा यह है कि पुराने जर्जर हो चुके मकान अब धराशाई हो रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन इन गरीब परिवारों को क्या मदद उपलब्ध करा पाता है, यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा…