कोरबा की सड़कों पर अब रास्ते से ज्यादा गड्ढे दिख रहे हैं. बिलासपुर से कटघोरा की दूरी महज 85 किलोमीटर है, लेकिन खराब सड़कों के कारण ये दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे तक का समय लग जाता है.
कोरबा: कोरबा जिले की सड़कों का हाल बेहाल है. बिलासपुर से कटघोरा की दूरी 85 किलोमीटर है, जिसे तय करने में दो से ढाई घंटे लगने चाहिए, लेकिन खराब सड़कों के कारण यह सफर तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है.जर्जर सड़क से वाहन चालक और यात्री परेशानसड़क पूरी तरह जर्जर
खराब सड़कों का खामियाजा वाहन मालिक, चालक और यात्री तीनों को चुकाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जब से बीओटी टोल नाका का टेंडर खत्म हुआ है, तब से ही कटघोरा से बिलासपुर की सड़क जर्जर हो गई है. सड़क के नाम पर अब सिर्फ गड्ढे रह गए हैं. सड़क की स्थिति खराब होने की वजह से बस को दूसरे मार्ग से ले जाया जा रहा है. जिसमें ढाई से 3 घंटे का सफर तय करने में 6 से 7 घंटे लग रहा है.परिवहन विभाग की कार्रवाई
बस चालक और परिचालक का कहना है कि सड़क खस्ताहाल होने की वजह से दूसरे रूट से बस का परिचालन करना पड़ रहा है, और परिवहन विभाग इसका फायदा उठाते हुए इन पर चलानी कार्रवाई कर रहे हैं. शासन और प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा गरीब बस चालकों को उठाना पड़ रहा है.