हिमाशु डिक्सेना ( कटघोरा ) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ मेमन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या मामले में मंतूराम पवार और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) भ्रष्टाचार मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनों मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी। श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उक्त प्रकरण की जांच की मांग करते रही है, जांच प्रक्रिया के आगे बढऩे से जैसे-जैसे खुलासा हो रहे है यह साबित हो रहा कि अंतागढ़ का षडय़ंत्र डा.रमन सिंह व अजीत जोगी द्वारा ही रचा गया था, वहीं नान घोटाला रमन सिंह द्वारा किया गया था। कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज रविवार को इन दोनों नेताओं का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कटघोरा कांग्रेस कमेटी के रतन मित्तल लालबाबू ठाकुर आशुतोष शर्मा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना जयसवाल जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्री बिशेषर अग्रवाल, शेख इश्तियाक, पवन शर्मा, दारा सिंह मरकाम, रामप्रसाद कवर, संदीप मित्तल, हामिद भाई, मनीष अनंत, राजीव लखनपाल, हसन अली, राज जायसवाल, बेबी जोशी, रामगोपाल कंवर, श्रीमती अंजुला दुबे, लक्ष्मी जायसवाल, अमान खान, शिवम गुप्ता, साहिद मोहम्मद, यूसुफ भाई, सोहेल अली, शाहे आलम, मनोज मरकाम, श्रीमती राधा मरकाम तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।