हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा) :- सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में शिक्षकों द्वारा जो महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती हैं, उसी के सम्मान मे प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।इस दिन एक आदर्श शिक्षक, विचारक, दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, लेखक,भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।जब तक दार्शनिक राजा न होऔर उन्हें जनसाधारण के साथ रहने का मौका न मिले, तब तक मानव जाति से असमानताएं और बुराइयां नहीं जा सकती हैं। यह दार्शनिक प्लेटो का सपना था। प्लेटो का यह सपना महान दार्शनिक डॉ.राधाकृष्णन ने भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद सुशोभित कर साकार किया।
डॉ.राधाकृष्णन का जीवन सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणा का स्त्रौत हैं।वे इस तथ्य में विश्वास नहीं करते थे कि संसार आकाश पुष्प की भांति मिथ्या है अपितु उनका कहना था कि प्रकृति ब्रह्मा के समान पूर्ण नहीं हैं।उनके अनुसार वहीं व्यक्ति व परिवार सुखी और सम्पन्न रह सकता हैं जिसके सदस्यों में पारस्परिक प्रेम और सहयोग की भावना हो उनका कहना था कि ” जो व्यक्ति सउद्देश्य से भरपूर जीवन जीता हैं, वहीं महान और उन्नतिशील समाज का आदर्श बनता हैं। ” हम उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर ही उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते है और देश का कल्याण करने मे अपना योगदान दे सकते हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव ला अजय गर्ग ने बताया कि उसी गरिमामयी परंपरा का निर्वहन करते हुए विश्व की अग्रणी समाज सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा आज 5सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्तूरबा छात्रावास कटघोरा मे नगर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक श्री भुवन जायसवाल,श्री गोकुल जायसवाल,श्री जगन्नाथ बिहारी पांडेय व श्री श्रीवास सर को शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही छात्रावास की प्राध्यापक व शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक==== श्री भुवन जायसवाल ने बताया की सर्व प्रथम हम शिक्षको का भी दायित्व बनता है कि हम बच्चों को अच्छी व उचित शिक्षा दें क्योंकि हमारे द्वारा दी गई शिक्षा के अनुरुप ही बच्चे उसको ग्रहण करेंगे एवं उस राह पर चलेंगे
=====श्री जगन्नाथ बिहारी ने बताया की आज कल के जमाने मे हम शिक्षको का सम्मान किया जा रहा है यह सबसे बडी बात है उन्होने क्लब के द्वारा किये इस आयोजन के लिए बधाई दी
क्लब अध्यक्ष लायन अजय धनोंदिया ने उपस्तिथ गुरुजनो व बच्चो को क्लब के द्वारा किये गये महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के द्वारा शुरु से ही हर क्षेत्र मे चाहे वह सामाजिक हो या फिर स्वास्थ के क्षेत्र मे क्लब हर समय सेवा के लिए अग्रणी रही है उसी तारतम्य में आज क्लब के द्वारा नगर के वरिष्ठ गुरूजनो का सम्मान किया जा रहा है व बताया की निश्चित ही गुरूजनो के द्वारा बच्चो को हमेशा अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए क्योंकि जिस प्रकार एक कुम्हार घडा बनाते वक्त उस घड़े को जिस आकार मे ढालता है वह घडा उसी आकार मे ढलता है ठीक उसी तरह गुरूजनो के द्वारा बच्चो को जो शिक्षा दी जाती है बच्चे उसे ही ग्रहण करते हैं उसके पश्चात क्लब के सद्स्यो के द्वारा उपस्तिथ सभी 100 छात्राओ को कापी, ज्योमेट्रिकल बाक्स, पेन, चिप्स, बिस्किट,वेपर बिस्किट का वितरण किया गया इस अवसर पर छात्रावास की प्राद्यापिका श्रीमती शाहजहां बेगम ने क्लब के द्वारा किये गये कार्य की मुक्त कण्ठ से भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया की आज के समय मे छात्रावास के बच्चो के लिए कोई नही सोचता है लेकिन आप लोगो की संस्था ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को प्रोत्साहित किया है निश्चित ही सभी बच्चे इस आयोजन से काफी खुश है क्योंकि इस छात्रावास मे सभी बच्चे दूर दूर के गांव से आकर यहा रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इस आयोजन में शैल पहाडी मैडम,अंजू प्रभाकर,वनमाला चंद्राकर सहित क्लब की ओर से ला नरेन्द्र अग्रवाल,ला राकेश पांडेय,ला अजय श्रीवास्तव,ला विकेश अग्रवाल,ला मुकेश गोयल,ला अतुल मित्तल,ला दीपक बंसल,ला अमरजीत शर्मा,ला मुकेश मोटवानी,ला विवेक अग्रवाल,ला अंकित सिंघल सहित सभी सदस्य उपस्तिथ रहे कार्यक्रम का संचालन ला अमरजीत शर्मा के द्वारा किया गया।