डेक्स कोरबा :- कटघोरा के कांग्रेस नेता आकाश शर्मा के ऊपर कटघोरा थाना में एफ आई आर दर्ज हुई है स्थानीय पत्रकार शारदा प्रसाद पाल को गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी की शिकायत कटघोरा थाने में की गई है
कोरबा जिले के कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा जोकि दिनांक 27 अगस्त की रात को पत्रकार शरदा पाल को उसके घर के नंबर पर फोन करके गाली गलौज करते हुए कटघोरा बस स्टैंड आने के लिए कहा। शारदा पाल ने यहां कहा कि उनकी तबियत ठीक नही है इसलिए नहीं आऊंगा। उसके बाद बस स्टैंड में शारदा पाल व उनके पत्रकार साथी शशिकांत डिक्सेना को गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की बात कहने लगा। जानकार यह भी बताते है कि उसके हांथों में डंडा व फावड़ा लिए हुए था । रात्रि 11 बजे तक बस स्टैंड में दोनों पत्रकारों को जोर जोर से गाली देकर धमकी दे रहा था, तथा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकारों को गाली गलौज दे रहा था। आज सुबह शारदा प्रसाद पाल ने कटघोरा थाने में इसकी सूचना दी तथा शिकायत दर्ज कराई है।बताया जा रहा है कि सोमवार को कटघोरा के रेत माफिया अभय गर्ग की शिकायत शशिकांत डिक्सेना एवं शारदा पाल के द्वारा किया गया था ।जिसमें मुख्य गवाह शारदा पाल के होने की वजह से इस प्रकार से दुश्मनी निकालने की कोशिश की जा रही है। कटघोरा थाने में जानकारी यह भी मिली कि आकाश शर्मा आदतन मदमाश है तथा थाने उसका नाम गुंडा लिस्ट में दर्ज है तथा उसके नाम से दर्जनों मामले थाने में दर्ज है। फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले में एफ आई आर दर्ज धारा 294,506आई पी सी एक्ट, 67 आई टी एक्ट तहत मामले की विवेचना में जुट गई है। प्रदेश में पत्रकारों के साथ इस प्रकार से धमकाने तथा जान से मारने की धमकी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
।