हिमांशुडिक्सेना (कटघोरा ) -: सावन का दूसरा सोमवार होने पर कटघोरा के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारियां की गई हैं। कटघोरा शहर के सर्वाधिक मनौती वाले चकचकवा पहाड़ के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां हजारों शिवभक्त मंदिर में जलाभिषेक करने पंहुचे। सोमवार की पूर्व बेला पर शहर से होकर कांवड़ियों के जत्थे गुजरे, सड़कों पर दिनभर सतरंगी छटा देखने को मिली। दिनभर कांवड़ यात्रा की धूम रही। कांवड़ियों ने नरसिंह गंगा जो कि कटघोरा से 35 किलोमीटर दूर है जहां से जल लाते हैं शिव भक्तों का कहना है कि यह जत्था 1991 से निरंतर कटघोरा के चकचकवा शिव मंदिर पर जलाअभिषेक करने आते हैं सावन माह में शिव भक्तों में अजब का उत्साह देखने मिलता है