गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्ट:- छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक सीट मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों शोरों से चल रही है, मरवाही उप चुनाव का बिगुल बज चुका है, कांग्रेस पार्टी ने पूरी शक्ति मरवाही उपचुनाव को लेकर झोंक दी है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने मछुआ बहुल ग्राम चंगेरी परासी में रण में तैयारी के साथ गुंडरदेही विधायक और संसदीय कुंवर सिंह निषाद को सेनापति बना कर भेज दिया है, इधर गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह अपने किले पर नजर रखते हुए चौकसी बढ़ाते हुए हर मुश्किल से निपटने को तैयार हैं, रण में विजय की पताका फहराते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सीमाओं पर नजर रखे हुए हैं, एक बेहतर योद्धा की तरह अपना जौहर का प्रदर्शन कर रहे हैं,मछुआ समाज मे इनकी खासा लोकप्रियता से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, मछुआ समाज का हर व्यक्ति उन्हे अपना बेटा अपना सगा कह कर संबोधित कर रहा है, उसी कड़ी में

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. के के ध्रुव जी के पक्ष में जनसमर्थन प्राप्त करने के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी मरवाही क्षेत्र के ग्राम चंगेरी देवान मोहल्ला जुनहा टोला, मौहर टोला परासी में जहां माननीय संसदीय सचिव कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास में डॉ. के के ध्रुव जी को अपना आशीर्वाद प्रदान करने एवं 3 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए निवेदन कर रहे हैं, अपने अनोखे और सहज और सरल छवि के कारण मछुआ बहुल क्षेत्र में इतने कम समय में इनका धुआंधार जनसंपर्क जारी है, जिसके परिणाम स्वरूप इस ग्राम क्षेत्र का हर व्यक्ति को गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद यही कह रहे हैं, जो विकास से पीछे थे आप वहीं विकास के पथ पर मैं ले जाना चाहता हूं, उसी विकास के पथ पर अग्रसर होकर हम मरवाही क्षेत्र का नया इतिहास लिखेंगे, जिस हक के हकदार मरवाही क्षेत्र की जनता थी पर उसे उपेक्षा कर बार-बार छला गया, इस बार कांग्रेस की सरकार है विकास की सरकार है हर व्यक्ति विशेष विकास चाहता है, विकास के पथ पर हम सभी को मिलकर चलना होगा, एक कदम बढ़ाना होगा, विकास के पथ पर चलते हुए एक कदम मिलकर बढ़ाएं,
इस दौरान श्री रामविलास साहु जी अध्यछ जिला किसान कांग्रेस ,श्री छोटेलाल जी जिला अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस , श्रीमती सुनीता केवट जी , श्री बिहारी लाल जी बूथ प्रभारी ,श्री संतोष मांझी जी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर ,श्री प्रफुल्ल प्रकाश जी श्री फरहान अली जी ,विक्की अली रिजवी जी ,श्री अजीम अंसारी जी , श्री जीशान अली जी,श्री अमरनाथ जी, श्री शंकर लाल केवट जी ,श्री शिवप्रसाद केवर्थ जी ,श्री हीरेंद्र कोसले जी ,श्री कोमल प्रसाद जी, श्री शंकर लाल केवट जी ,श्री लक्ष्मीकांत केवट जी ,श्री अशोक कुमार केवट जी ,श्री रामविलास जी, श्रीमती अनीता केवट, श्रीमती पार्वती केवट, श्रीमती सरस्वती केवंट ,श्री बलराम प्रजापति ,श्री रवि प्रजापति, श्री पुरुषोत्तम प्रजापति, श्री रतिराम प्रजापति ,श्री गोपाल प्रजापति एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *