कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र दुर्गा नवरात्र इस वर्ष कोरोनावायरस के साए में मनाया जा रहा है जिसका गाँव गाँव में असर दिख रहा है।
नगर पंचायत पाली में दो स्थानों पर। मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है जहां कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के मुताबिक, सीसी कैमरे, सेनीटाइजर,मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि अन्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि भक्तों को माता के दर्शन के लिए गर्भ गृहअथवा पंडाल में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।पंडाल में दूर से ही पूजा अर्चना किया जा रहा है। वही संख्या को लेकर भी लगातार समझाइश आयोजकों द्वारा दी जा रही है। मां जगत जननी दुर्गा उत्सव समिति मंगल भवन के पास समिति के द्वारा प्रत्येक भक्तों,दर्शनार्थियों का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन मापा जा रहा है। वही थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए उनके शरीर का तापमान भी लिया जा रहा है। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर की मशीन लगाई गई है। सोशल डिस्टेंडिंग, मास्क की सुनिश्चितता और पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही उन्हें दर्शन की अनुमति दी जा रही है। वहीं सीसी कैमरे से पूरी प्रक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशासन की ओर से इसका निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष जताया गया। नगर की सबसे पुरानी दुर्गा उत्सव समिति सांस्कृतिक मंच पाली में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसे लेकर भक्तों को एक नया अनुभव हो रहा है। साथ ही जागरूकता भी आ रही है। जबकि दशहरा पर्व को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बार दशहरा का कार्यक्रम किस तरीके से मनाया जाएगा।वैसे नगर पंचायत पाली में 26 अक्टूबर को हाइस्कूल मैदान में दशहरा मनाया जाएगा। जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।