कोरबा. (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना :- प्रदेश का सबसे पहला कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा अब भले ही आंशिक तौर पर कोविड महामारी से मुक्त हो चुका हो लेकिन यहाँ से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसईसीएल ढेलवाडीह की आवासीय कॉलोनी इनदिनों कोरोना महामारी की भीषण चपेट में है. कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के बाद ढेलवाडीह के आसपास की 3 कोयले की खदानों से डिस्पैच भी प्रभावित होने के आसार हैं।
यदि ऐसा होता है तो पावर प्लांट को सप्लाई होने वाले कोयले की खेंप में बड़े पैमाने पर कमी आने की संभावना है, हालांकि कोयला खदानें पूरी तरह से बंद रहेंगी या फिर यहां से कोयला उत्खनन जारी रहेगा, इसका अंतिम निर्णय सीसीएल प्रबंधन पर छोड़ने के बात प्रशासन ने कही है, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए कोयला उत्खनन पर भी कुछ दिनों के लिए रोक लगाने के बात भी प्रशासन अधिकारी कह रहे हैं।
फिलहाल ढेलवाडीह में आलम यह है की महज 10 दिनों के भीतर ही यहाँ 100 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. अबतक 190 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. जबकि 90 एक्टिव मरीज यहाँ वर्तमान मौजूद हैं. कोरोना के इसी संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक शर्मा ने समूचे कॉलोनी क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौर में यहाँ कॉलोनी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोगो को उनके आवाज़ में क्वारंटीन कर दिया गया है. प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अलावा किसी बाहरी शख्स को भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी.
एसडीएम अभिषेक शर्मा ने बताया की कोरोना के इस फैलाव से आम लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर एसईसीएल प्रबंधन को भी हिदायते दी गई है. एसईसीएल के बड़े अफसर प्रशासन के सम्पर्क में है. कॉलोनी के भीतर संक्रमण के रोकथाम और नए मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम वहां डटी हुई है. हर दिन बड़ी संख्या में टेस्टिंग जारी है. लोगो में एहतियातन दवाओं का वितरण किया जा रहा है. पीड़ितों को उनके स्वास्थ्य के मुताबिक़ या तो होम क्वारंटीन किया जा रहा है या फिर उन्हें कोविड केयर शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीएम अभिषेक शर्मा ने बताया की तीन अलग-अलग अंडरग्राउंड माइंस प्रभावित क्षेत्र में है लिहाजा उनका संचालन चालू रहेगा या नहीं इस पर खुद एसईसीएल निर्णय लेगा. कॉलोनी क्षेत्र में आवागमन बंद रखा जाएगा. लोग कोविड प्रोटोकॉल का बेहतर तरीके से पालन करे इसका प्रयास भी क्षेत्र में किया जा रहा है.