सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह : जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. लगातार रात में ट्रकों से डीजल चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही थीं. नेशनल हाईवे 43 के पास पेट्रोल पंप के सीटीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है. एक कार से कुछ लोग पहुंचे और पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने की कोशिश करने लगे. कुत्तों के भौंकने की वजह से ड्राइवर जाग गया और आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दूसरे राज्य के गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ कुछ लोग पंप पर पहुंचे थे और ट्रक से डीजल चोरी की थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. उसने बताया कि अभी भी हथियारों से लैस कुछ लोग गाड़ी से आए और डीजल चोरी करने की कोशिश करने लगे. कुत्तों के भौंकने की वजह से ट्रक का ड्राइवर जाग गया, जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए.
कई पेट्रोल पंप को बना चुके हैं निशाना
पेट्रोल पंप के मालिक ललित गोयल ने बताया कि डीजल चोर गिरोह खड़ी गाड़ियों से चोरी कर रहे हैं. ये आरोपी नेशनल हाईवे के अलग-अलग जगहों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पूरे मामले की रिपोर्ट सरगुजा आईजी से लेकर सूरजपुर एसपी तक की जा चुकी है. इधर पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.