बलरामपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने महिला और नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए एक अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत लोगों को अपराधों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है. पुलिस विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए भी अभियान चला रहा है.

Balrampur police special campaign to reduce crime against women
जागृति चौपाल

Balrampur police special campaign to reduce crime against women
पुलिस की चौपाल

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में राजपुर में महिला जन जागरूकता चौपाल लगाकर नाबालिगों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया. सभी से अपराधियों से सजग रहने का आग्रह किया गया. पुलिस ने चौपाल में मौजूद नाबालिगों को लैंगिक अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी दी. यह अभियान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू पूरे जिले में चला रहे हैं.

Balrampur police special campaign to reduce crime against women
लोगों को जागरूक करती पुलिस

जागरूक बने रहने की सलाह

पुलिस गांव-गांव में महिला जागरूकता अभियान ‘जागृति चौपाल’ लगाकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को गांव में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही. साथ ही मोबाइल पर किसी अजनबी के एटीएम नंबर, पिन वगैरह मांगने के लिए फोन आने पर भी पुलिस को जानकारी देने को कहा. पुलिस ने कहा कि किसी से भी फोन पर एटीएम नंबर, पिन, ओटीपी शेयर नहीं करें. गांव में महुआ शराब ना बनाने, आपस में विवाद ना करने और खुद जागरूक बने रहते हुए कोरोना से बचाव करने की सलाह दी गई. पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *