मुंगेली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना: किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक केशव चंद्रा ने तहसील मुख्यालय जैजैपुर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. क्षेत्र के किसान कीट-प्रकोप से त्रस्त हैं. वहीं मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. किसानों ने मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही पुल पुलिया के निर्माण के दौरान प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि को लेकर भी क्षेत्रीय विधायक केशव चंद्रा ने विरोध-प्रदर्शन किया.
जैजैपुर तहसील मुख्यालय में विधायक केशव चंद्रा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने पटवारियों द्वारा किसानों को परेशान किए जाने और मुख्यालय में नहीं रहने के मामले को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने मांग की है कि प्रशासनिक स्तर पर निरंकुश पटवारियों पर अंकुश लगाया जाए. पटवारी किसानों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करे.
धरना प्रदर्शन
विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि गिरदावरी के नाम पर पटवारी छोटे-बड़े किसानों के रकबे को घटा रहे हैं. ये किसानों के साथ अन्याय है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक केशव चंद्रा ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रकबा कटौती कर धान खरीदी और समर्थन मूल्य को प्रभावित करने में लगी है. मूसलाधार बारिश के चलते कई किसान बेघर हो गए हैं, लेकिन आज पटवारियों ने निरीक्षण नहीं किया है.