कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना पाली:- बतौर उधार पर दिए गए रकम की मांग करना एक मां और उसके पुत्र को भारी पड़ गया जहाँ तैश में आए युवक द्वारा टांगी से हमला कर उन दोनों को घायल कर दिया गया।महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
घटनाक्रम पाली थानांतर्गत ग्राम पोड़ी की है जहाँ डबरी चौंक, बनिहार मोहल्ला में प्रार्थिया लालबाई बियार अपने परिवार के साथ निवासरत है।लालबाई पोड़ी पंचायत के वार्ड क्रमांक- 06 की पंच तो वहीं उसका पुत्र नरेश बियार वार्ड क्रमांक- 07 का पंच है।उक्त महिला पंच के दामाद बबलू ने स्थानीय निवासी युवक रामकुमार चौहान को बीस हजार की रकम बतौर उधार दिया था जिस रकम की मांग को लेकर प्रार्थिया लालबाई के साथ उसकी पुत्री संगीताबाई एवं पुत्र नरेश बियार तीनों मिलकर बीते 8 अक्टूबर को रामकुमार के घर पहुँचे तथा दिए गए उक्त रकम का मांग किये।तब एकाएक तैश में आए आरोपी द्वारा यह कहते हुए कि तुम लोग पैसा मांगकर कंझट करते हो, आज तुम लोगो का मर्डर करके छोडूंगा और घर के भीतर से टांगी लेकर निकले आरोपी रामकुमार द्वारा नरेश पर हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने हथेली पर गंभीर चोट आई वहीं बीच बचाव कर रही नरेश की मां के पीठ पर भी टांगी से वार कर लहुलुहान कर दिया।उधर घायलावस्था मे ही मां- पुत्र सीधे पाली थाना पहुचे और अपनी आपबीती बताई जहाँ पुलिस दोनों को उपचार के लिए पाली सीएचसी लेकर गई तथा महिला की शिकायत पर आरोपी रामकुमार के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।