रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 134 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की जद में जनप्रतिनिधि लगातार आ रहे हैं. बीजेपी नेता संतोष देवांगन की भी कोरोना से मौत हो गई है. उन्होंने बुधवार को एम्स में अंतिम सांस ली. जिसके बाद राजधानी में मौतों का कुल आंकड़ा 468 पर पहुंच गया है.

संतोष देवांगन हथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से महापौर रही शोभा सोनी की भी कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई बड़े नेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कांग्रेस से भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 26 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 1 हजार 134 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार 739 हो चुकी है. इनमें से 1 लाख 3 हजार 828 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 44 हजार 698 है. वहीं बुधवार की देर रात तक प्रदेश में 2 हजार 846 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 हजार 677 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टिव केसों की बात की जाए, तो प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हजार 777 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *