रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने वादे के बाद भी किसानों के साथ लगातार धोखा किया है. किसानों को पिछले 2 सालों में बोनस की राशि नहीं दी गई है. इसके अलावा साय ने सरकार से 1 दिसंबर की जगह 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने की मांग की है.
इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी 7 अक्टूबर को प्रदेश के हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
90 लाख मैट्रिक टन धान की होगी जरुरत
विष्णुदेव साय और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल राज्य से 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 60 लाख मीट्रिक टन चावल के लिए लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की जरुरत होगी. पिछले साल राज्य शासन ने 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था.
20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदना होगा धान: विष्णुदेव साय
पिछले साल के मुकाबले इस साल केंद्र सरकार ज्यादा मात्रा में चावल खरीद रही है. इसलिए राज्य शासन को किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदने की जगह, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल धान खरीदी 1 दिसंबर से की गई थी. जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. भाजपा की मांग है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बार धान खरीदी 1 दिसंबर की जगह 1 नवंबर से शुरू की जाए.