छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में शौचालय आवेदकों को निर्माण व रखरखाव की तकनीकी जानकारी दी गई

एमसीबी (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर जी राहुल वेंकट के दिशा निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अंकित सोम के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत माड़ीसरई में बाजार स्थल पर स्वgrच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया  इसके साथ ही  महिलाओं से आजीविका गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन लखपति दीदियों के अनुभवों को साझा किया गया  स्वच्छता गतिविधियों के बारे में चर्चा की एवं स्वच्छता श्रमदान कर ग्रामीणों से गीला सूखा कचरा पृथक पृथक करने एवं गांव में नियमित साफ सफाई हेतु आग्रह किया सुशासन तिहार अंतर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण हेतु आए आवेदन के हितग्राहियों को ले आऊट के माध्यम से शौचालय निर्माण की तकनीकी जानकारी के साथ संधारण संचालन की जानकारी दी गई उक्त आयोजन में एन आर एल एम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक  रितेश पाटीदार  जिला सलाहकार राजेश जैन  सहायक विकास विस्तार अधिकारी ऋषि  कुमार  सरपंच  ललन सिंह सचिव  वैदेही शरण तिवारी के साथ  ब्लॉक समन्वयक सुभाष परस्ते सहित  बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button