86 स्थानीय युवाओं को एसईसीएल ने जारी किए रोजगार स्वीकृति पत्र
बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भटगांव क्षेत्र के द्वारा आज 86 युवाओं को रोजगार स्वीकृति पत्र जारी किए गए । ये रोजगार महामाया खुली खदान परियोजना भू-अधिग्रहण के एवज में प्रदान किए गए हैं । कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप माधव राव बोबडे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ किया गया ।
महाप्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री और वन विकास मंडल अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुन्तला पोरते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणि पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष जरही पूरन राम रजवाड़े और नगर पंचायत अध्यक्ष भटगांव श्रीमती परमेश्वरी रजवाड़े का स्वागत शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि एसईसीएल का यह प्रयास भू-अधिग्रहण प्रभावित परिवारों को और सशक्त करेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। सीएमडी एसईसीएल हरीश दुहन से सभी नियुक्त युवाओं के सफल भविष्य की कामना की है ।