BSPS प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी “बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान 2025” से सम्मानित
रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगेश कुमार द्विवेदी को पत्रकारिता क्षेत्र में उनके सतत योगदान और नेतृत्व के लिए “बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
सिविल लाइन स्थित डायोसिस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. परदेसीराम वर्मा के करकमलों से द्विवेदी को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश भर के पत्रकारों को एकजुट करने और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों के लिए सराहना प्राप्त की।
श्री द्विवेदी लंबे समय से श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज बनकर पत्रकार हितों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकार सुरक्षा, सामाजिक मान्यता और बेहतर कार्य परिवेश की मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश स्तर पर कई अहम पहलें की हैं। इसी प्रतिबद्धता के चलते उन्हें राज्य भर के पत्रकार संगठनों में विशेष सम्मान प्राप्त है।
इस अवसर पर सपोर्ट जर्नलिज्म नामक नई पहल की भी शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य निर्भीक, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को समर्थन देना है। [www.supportjournalism.in](http://www.supportjournalism.in) पोर्टल के माध्यम से पत्रकारों को सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए 32 पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों एवं चुनिंदा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। पत्रकार पीसी रथ द्वारा संचालन किए गए इस समारोह में तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पत्रकारों की भागीदारी रही, जो पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देश में प्रेस स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विचार साझा किए। वहीं वरिष्ठ पत्रकारों और साहित्यकारों ने पत्रकारिता की गरिमा और सामाजिक जिम्मेदारी को रेखांकित किया।