छत्तीसगढ़

दृष्टीबाधित बच्चों को कलेक्टर भोसकर ने प्रदान किया मोबाइल

अम्बिकापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा गुरुवार को दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन, की-पेड, हेडफोन, एडाप्टर प्रदान किया गया । समग्र शिक्षा के नवाचारी योजना अंतर्गत बच्चों को यह उपकरण प्रदान किए गए। कलेक्टर भोसकर ने बच्चों से उनके शैक्षिक गतिविधियों, स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की तथा संबंधित शिक्षकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु डीएमसी समग्र शिक्षा को निर्देश दिए।

छात्रों को इन उपकरणों के माध्यम से अध्ययन में सुविधा मिलेगी। मोबाईल के टॉक बैक के माध्यम से सुगमता से अध्ययन का कार्य कर सकेंगे। लाभान्वित दृष्टिबाधित बच्चों में  विकासखण्ड अम्बिकापुर के महेन्द्र सिंह तथा विकासखण्ड उदयपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल सलका की पुनिता, हाई स्कूल सोनतराई की राधे ,माध्यमिक शाला घुंचापुर की देवमुनी शामिल है।इसी प्रकार विकासखण्ड लखनपुर से हाई स्कूल चॉंदो की दुलेश्वरी एवं हाई स्कूल अंधला की अंजली, विकासखण्ड बतौली से हाई स्कूल महेशपुर से प्रिन्सी , अभय, सुनिता, रोहित, शिवनाथ, भानु कुमार, दिनेश कुमार, आयुष को उपकरण प्रदान किया गया।  इस दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, ए.एल.ध्रुव, जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी, एपीसी दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं बच्चों के साथ बीआरपी, स्पेशल एजुकेटर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button