कांकेर मुठभेड़ में मारे गये 10 लाख के ईनामी 2 नक्स्लियों की हुई शिनाख्त
कांकेर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। पुलिस अधीक्षक कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला उवं उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर (भानुप्रतापपुर) विपुल मोहन बाला ने मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए आज शुक्रवार को बताया कि कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे।
नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान 20 मार्च के प्रात:10 बजे लगभग थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से 4 नक्सली (3 पुरूष, 1 महिला) के शव बरामद की गया.