नवीन मेला स्थल राजिम में 231 जोड़ों का विवाह 26 को
गरियाबंद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के तहत 26 को नवीन मेला स्थल चौबेबांधा राजिम में 231 जोड़े का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत विवाह कराने के इच्छुक योग्य लड़के-लड़कियों का पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्रों व संबंधित परियोजना कार्यालय में 22 तक किया गया। योजना के तहत वधु को 35 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया जायेगा। 7 हजार रूपये के श्रृंगार सामग्री व 8 हजार रूपये के विवाह आयोजन मंडप इत्यादि में व्यय किया जाना है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिव्यांग कन्या को समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग से भी योजना का लाभ दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त अंतरजातीय विवाह का लाभ इस योजना के अतिरिक्त आदिम जाति विकास विभाग से प्रदाय किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रूपकुमारी चौधरी सांसद, विधायक रोहित साहू, इन्द्रकुमार साहू, जनक धु्रव, नगर पालिका परिषद् व नगर पंचायत के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।