छत्तीसगढ़

व्हाट्सएप पर तीन तलाक: पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। न्यायधानी बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन मैसेज भेजकर तलाक दे दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता, जो श्रीकांत वर्मा मार्ग की निवासी है, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 15 दिसंबर 2019 को गोविंदम् पैलेस में मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ ईदगाह चौक निवासी फहद अंसारी से हुई थी। फहद अंसारी ईदगाह चौक स्थित हैशटेक होटल का संचालक है।

दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
शादी के तुरंत बाद ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के माता-पिता ने पहले 5 लाख रुपए दुकान खोलने के लिए दिए। बाद में 2 लाख रुपए एक कार के लिए और 4 लाख रुपए बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए दिए।

पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों की मांगें लगातार बढ़ती गईं, और जब उन्होंने मायके से और पैसे लाने से इनकार कर दिया, तो उनके साथ मारपीट की गई। यहां तक कि सास और ससुर ने उन्हें चिमटे से जलाने की कोशिश की।

व्हाट्सएप पर तलाक
घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 24 जुलाई 2024 को जब वह दुबई में अपनी बहन को छोड़ने गई थीं और वापस लौटीं, तो उनके पति ने घर में घुसने नहीं दिया। उस वक्त उनके पति ने उन्हें तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर रहने को कहा।

इसके बाद, 16 अक्टूबर, 17 नवंबर 2024, और 12 जनवरी 2025 को आरोपी पति ने व्हाट्सएप पर तीन बार “तलाक” लिखकर मैसेज भेजा।

पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति फहद अंसारी और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता, जो पेशे से ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट हैं, का कहना है कि उनकी कमाई भी ससुरालवाले छीन लेते थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button