छत्तीसगढ़

पसीना बहाने वाले, रचते हैं इतिहास : रामविचार नेताम

राजधानी के प्रयास बालिका विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बेटियां आज चार-दीवारी से बाहर निकलकर सपना गढ़ने में लगी हैं, कहते हैं कि जो पसीने से भीगते हैं वह इतिहास बदलते हैं। श्री नेताम आज राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित बालिका प्रयास आवासीय विद्यालय में आयोजित नवादिम कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके प्रयास विद्यालय में पढ़कर एमबीबीएस के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने विद्यार्थियों से कहा कि एकाग्र मन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करें। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हमारी सरकार द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य के होनहार बच्चों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित यूपीएस परीक्षा की तैयारी के लिए अब दिल्ली स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 200 सीट कर दिया है।

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने प्रयास विद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे चार बच्चियों को 50-50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। विभाग द्वारा प्रयास छात्रावास में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भोजन पकाने के लिए रोटी मेकर, इडली बैटर ग्राइडंर, वेजीटेबल कटर व डीप फ्रिजर तथा रेफ्रिजरेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के कमजोर वर्गों के बच्चों के साथ-साथ माओवादी पीड़ित बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छे वातावरण उपलब्ध कराने प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित कर रही है। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित बालिका प्रयास आवासीय विद्यालय में 620 विद्यार्थी अध्ययनरत है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग भी प्रदान की जाती है। इस वर्ष 13 विद्यार्थियों का एमबीबीएस में और तीन विद्यार्थियों को बीडीएस के लिए चयन हुआ है।

इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त  पी.एस. एल्मा, अपर संचालक  संजय गौड़,  आरएस भोई, पार्षद कामनी पुरूषोतम देवांगन, बालिका प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मंजुला तिवारी, सहित छात्राएं उपस्थित थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button