छत्तीसगढ़
स्व डॉ. मनमोहन सिंह के निवास पहुंचकर डॉ. महंत ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर पहुंचकर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व छग के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की।
स्व. डॉ. सिंह के निधन पर आयोजित अरदास में मृत आत्मा की शांति के लिए आयोजित शांति पाठ में भी शामिल हुए व इस दुख की घड़ी में परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया । इस अवसर पर पीसीसी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी उपस्थित थे ।