कोरबा। सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के श्याम नगर लाटा क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई घटाकर डामरीकरण करने की प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। सड़क की चौड़ाई कम होने और यातायात के दबाव के कारण रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि इस सड़क की चौड़ाई पहले 4 मीटर थी, लेकिन 5 फरवरी 2024 को डामरीकरण के दौरान इसे घटाकर केवल 3 मीटर कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से की, और निरीक्षण भी किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।
बीते 22 दिसंबर 2024 को रात 9:15 बजे, सड़क की संकीर्णता के कारण एक ऑटो और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक, जो कुमगरी का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक गरीब परिवार उजड़ गया। उनका आरोप है कि सड़क के डामरीकरण में अनियमितता और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
सड़क पर रोजाना कईयों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। संकीर्ण सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने सड़क को चौड़ा करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला प्रशासनिक लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है, जहां समय पर उचित कदम उठाने से एक निर्दोष की जान बचाई जा सकती थी।