कोरबा। वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती कोरबा के जायसवाल गली पुराना कोऑपरेटिव बैंक मार्ग में स्थित शिव मंदिर अपने निर्माण के 99 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस पुरातन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न आयोजन की तैयारी निर्माणकर्ता परिवार के युवा सदस्यों द्वारा की जा रही है। 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में सुबह से ही पूजन-अर्चन का सिलसिला प्रारंभ होगा। सुबह से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर झांकी का आयोजन शाम 7 बजे से करने की तैयारी की जा रही है। इस मंदिर से जुड़े रौशन जायसवाल ने बताया कि मंदिर का निर्माण वर्ष 1924 में उनके पूर्वज शिवनाथ जायसवाल के नाम से परिजनों ने कराया था और उन्हीं के नाम से इस मंदिर को रखा गया। शिवनाथ मंदिर के नाम से इसे जाना जाता है। मंदिर में 99 वर्ष पुराना शिवलिंग और नंदी बैल स्थापित हैं। साथ ही अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां विराजित है। आसपास के लोगों की यह आस्था का केन्द्र भी है। महाशिवरात्रि पर यहां आयोजन की तैयारियों में रौशन जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजेश जायसवाल, रवि जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, पिन्टू, रवि, गौरव, अमन, यश, अवि जायसवाल, कुणाल, राहुल जायसवाल, रोहित जायसवाल सहित परिवार के सदस्य जुटे हुए हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजन का प्रसाद का पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।
——–