0 ग्राम चारपारा के 7 विस्थापित परिवार कर रहे हैं प्रदर्शन
कोरबा। नौकरी, मुआवजा व शेष भूमि की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं किए जाने पर भूविस्थापितों का आक्रोश भड़क गया है। अब ये भूविस्थापित एनटीपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 24 जुलाई से एनटीपीसी के गेट पर ताला लगाकर अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। भूविस्थापितों का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती।
यह बातें एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के खिलाफ 22 अप्रैल सेे लगातार 92 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भू-विस्थापितों ने पत्रवार्ता आहूत कर कही। भूविस्थापितों ने बताया कि हड़ताल के 92 दिन होने के बाद भी उनकी सुध लेने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन अथवा जिला प्रशासन की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा है। ग्राम चारपारा के 7 भू-विस्थापित राजन कुमार पटेल, गणेश कुमार केंवट, घसियाराम केंवट, सूरज कुमार केंवट, रामायण प्रसाद केंवट, मथुरा राम केंवट व दयालिक विश्वकर्मा एवं अन्य समस्त भू-विस्थापितों के द्वारा उग्र आंदोलन व विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। जब तक मांगें पूरी नहीं होती हंै तब तक उग्र आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।