कोरबा। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कुसमुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को विकास नगर मेन रोड शिव मंदिर कुसमुंडा के पास से नशा में प्रयुक्त होने वाली दवाओं के साथ पकड़ा। बताया गया कि हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-12-बीजी-0914 में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रख कर बेचने की फिराक में घूमने के लिए दो युवकों के आने की सूचना मिली थी। थाना कुसमुंडा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम के द्वारा मौके पर इन युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। विकासनगर के पास पुलिस को देख कर ये युवक मोटर साइकिल से भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया। सलमान अंसारी पिता उस्मान अंसारी 20 वर्ष निवासी मदरसा के पास विकास नगर कुसमुंडा तथा मुकेश कुमार कंेवट पिता स्व. रामायण सिंह 27 वर्ष निवासी बांकी 4 नंबर को पकड़ कर मोटर साइकिल की डिक्की से एक पॉलिथीन में रखा गया पॉयवान स्पॉस प्लस नामक कैप्सूल के 90 स्ट्रीप कुल 720 नग दवा जप्त की गई।  युवकों के विरुद्ध धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *